मुंबई की टीम ने बिहार को सिखाया सबक, दोनों पारी में फ्लॉप रहे बिहारी बल्लेबाज, मिली करारी हार

मुंबई की टीम ने बिहार को सिखाया सबक, दोनों पारी में फ्लॉप रहे बिहारी बल्लेबाज, मिली करारी हार

सच्चिदानंद: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप बी मुकाबले में मुंबई की टीम ने बिहार को एक पारी और 51 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 251 रनों का स्कोर बनाया. बिहार क्रिकेट टीम दोनों पारी में सिर्फ 100-100 रन पर सिमट गई. इस मुकाबले में मुंबई के तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने 8 और टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी 8 विकेट झटके. बिहार की ओर से वीर प्रताप सिंह के अलावा कोई खिलाड़ी छाप नहीं छोड़ सका. बिहार के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे.

इस मुकाबले में बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 41 बार के चैंपियन मुंबई के बल्लेबाजों के सामने बिहार के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मुंबई जैसी धाकड़ टीम को सिर्फ 251 रन पर समेट दिया. मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज भूपेन लवानी ने 65 और उनके अलावा तीसरे नंबर पर उतरे सुवेद पारकर ने 50 रनों की पारी खेली. एक समय बिहार के गेंदबाजों ने मुंबई के 6 विकेट सिर्फ 137 रन पर गिरा दिए.

लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी के साथी खिलाड़ी शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेल दी. उनके अलावा तनुष कोटियन भी 50 रन की पारी खेल गए.

डेब्यू मैच में वैभव सूर्यवंशी ने किया निराश

बिहार की टीम को 14 साल के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से बेहद उम्मीदें थी. पहली पारी में वैभव 19 रन बनाकर शिवम दुबे की गेंद पर आउट हुए. वहीं दूसरी पारी में 12 रन के निजी स्कोर पर तनुष कोटियन ने उन्हें आउट किया. पहली पारी में बिहार की तरफ से सबसे ज्यादा 32 आकाश राज ने बनाया जबकि सकीबुल गनी ने 22 रनों का योगदान दिया. मुंबई की ओर से मोहित अवस्थी ने 6 जबकि शिवम दुबे ने 2 विकेट चटकाया.

दूसरी पारी में ढेर हुए बल्लेबाज

बिहार की टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 100 रन पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज सरमन निगरोध ने 40 तो विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरव ने 30 रन बनाएं. वहीं मुंबई की ओर से शिवम दुबे ने 6 और मोहित अवस्थी ने दो विकेट चटके. मैच में कुल 8 विकेट लेने वाले मोहित अवस्थी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Leave a Reply

Required fields are marked *