New Delhi: कोहली की टीम की शर्मनाक शिकस्त, रणजी मुकाबलों का सबसे बड़ा उलटफेर, विकेट को तरसा दिग्गज, बिहार भी हारा

New Delhi: कोहली की टीम की शर्मनाक शिकस्त, रणजी मुकाबलों का सबसे बड़ा उलटफेर, विकेट को तरसा दिग्गज, बिहार भी हारा

रणजी ट्रॉफी 2024 के शुरुआती मुकाबलों में ही चौंकाने वाला रिजल्ट आया है. रणजी इतिहास की तीसरी सबसे कामयाब टीम दिल्ली को पुडुचेरी की नईनवेली टीम ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. यश धुल की कप्तानी में उतरी दिल्ली की टीम में इशांत शर्मा जैसे दिग्गज शामिल थे. पुडुचेरी की इस जीत ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि रणजी ट्रॉफी 2024 का यह सीजन किस कदर उटलफेर भरा और रोमांचक हो सकता है.

सात बार की चैंपियन दिल्ली और पुडुचेरी के बीच रणजी ट्रॉफी का यह मुकाबला 5 जनवरी से खेला गया. दिल्ली में ही खेले गए मुकाबले का रिजल्ट चौथे दिन ही आ गया. दिल्ली की टीम इस मुकाबले में पहली पारी में 148 और दूसरी पारी में 145 रन ही बना सकी. बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन के चलते मेजबान टीम पर दबाव था, जिसे गेंदबाज भी नहीं हटा सके. ध्यान रहे कि दिल्ली वही टीम है, जिससे मौजूदा समय के दुनिया के सबसे बेहतरीन बैटर विराट कोहली खेलते हैं.

पुडुचेरी ने दिल्ली की पहली पारी के स्कोर 145 रन के जवाब में 244 रन बनाए. इस तरह उसे पहली पारी में 96 रन की बढ़त मिली थी. इसके बाद जब दिल्ली की टीम महज 145 रन पर सिमटी तो पुडुचेरी का काम और आसान हो गया. उसे जीत के लिए महज 50 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में खेल रहे सबसे अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा सिर्फ एक विकेट ले सके.

सबसे चर्चित मुकाबले में बुरी तरह हारा बिहार

बिहार की राजधानी पटना में 27 साल के अंतराल के बाद रणजी मुकाबला खेला गया. मेजबान बिहार के प्रशंसकों को अपनी टीम से बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन 41 बार के चैंपियन मुंबई ने बिहार को क्रिकेट का ककहरा सिखाते हुए पारी और 51 रन के अंतर से मैच जीत लिया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 251 रन बनाए. बिहार की टीम दोनों ही पारियों में 100-100 के स्कोर पर सिमट गई. मुंबई के लिए मोहित अवस्थी और शिवम दुबे ने मैच में 8-8 विकेट झटके

Leave a Reply

Required fields are marked *