बाबर आजम की कप्तानी जाने के बाद जिगरी को बनाया उप-कप्तान, सूर्यकुमार जैसा टी20 में है घातक

बाबर आजम की कप्तानी जाने के बाद जिगरी को बनाया उप-कप्तान, सूर्यकुमार जैसा टी20 में है घातक

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद अब न्यूजीलैंड से टी20 इंटरनेशनल खेलना है. 5 मैचों की इस सीरीज के लिए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के करीबी और जिगरी दोस्त को उप कप्तान बनाने का फैसला लिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी रह से पिटने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना है. इस सीरीज पर पाकिस्तान की टीम पहली बार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की कप्तानी में खेलने उतरेगी. भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पहले दौर से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था.

बाबर के जिगरी को बनाया गया उप कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सोमवार 8 जनवरी को सोशल मीडिया अकाउंट पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को टी20 फॉर्मेट का उप कप्तान बनाए जाने की जानकारी साझा की गई. इस फॉर्मेट में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बाबर की जगह पर नया कप्तान बनाया गया है. टी20 में अब रिजवान और शाहीन की जोड़ी को अगले विश्व कप के लिए तैयार किया जा रहा है.

पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर मुकाबला खेलेगी. 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 12 जनवरी को खेला जाना है जबकि दूसरा मैच 14 तारीख को खेला जाना है. तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को होना है तो वहीं चौथा टी20 मैच 19 जनवरी को होगा. इस सीरीज का आखिरी मैच 21 जनवरी को आयोजित होगा.

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का कार्यक्रम

12 जनवरी, पहला टी20, ईडन पार्क, ऑकलैंड

14 जनवरी, दूसरा टी20, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन

17 जनवरी, तीसरा टी20, यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में

19 जनवरी, चौथा टी20, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च

21 जनवरी, पांचवां टी20, हेगले ओवल

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 टीम:

शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), आमेर जमाल, अब्बास अफरीदी, आजम खान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, उसामा मीर और जमान खान

Leave a Reply

Required fields are marked *