भारतीय टीम को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है. दोनों टीमों के बीच यह पहली टी20 सीरीज होगी. हम जानेंगे कि भारत और अफगानिस्तान की टीम अब तक टी20 में कितनी बार भिड़ी है और किस टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारत और अफगानिस्तान की टीम आज तक सिर्फ आईसीसी के मैच और एशिया कप में ही भिड़ी है. टीम इंडिया का पलड़ा इसमें भारी रहा है.
भारत और अफगानिस्तान अब तक टी20 में कुल 5 बार भिड़ी है. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने 5 में से कुल 4 मुकाबले जीते हैं. वहीं, अफगानिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सका है. एक मैच बेनतीजा रहा है. सबसे पहली बार भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में साल 2010 के टी20 विश्व कप में भिड़ी थी. वहां भारत ने 7 विकेट से अफगानिस्तान के हरा दिया था.
आखिरी टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो साल 2022 के टी20 विश्व कप में दोनों टीमें भिड़ी थी. जहां विराट कोहली ने लंबे समय के बाद शतक लगाया था. विराट कोहली ने इस मुकाबले में 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी और 212 रनों का टारगेट दिया था. चेज करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 111 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी. बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला टी20 11 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा 14 जनवरी और तीसरा 17 जनवरी को खेला जाएगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार