Ind vs Eng: क्या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेंलेंगे मोहम्मद शमी? आया अपडेट

Ind vs Eng: क्या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेंलेंगे मोहम्मद शमी? आया अपडेट

साउथ अफ्रीका के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. खबर है कि इंग्लैंड के खिलाफ भी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पहले दो टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. शमी भारत के लिए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के बाद नहीं खेले हैं. वह चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.

बीसीसीआई के एक सोर्स ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया है कि शमी ने अब तक गेंदबाजी शुरू नहीं की है. उन्हें अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाकर अपनी फिटनेस प्रूव करनी है. ऐसा कहा जा सकता है कि वह शायद इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.” बता दें कि इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है.

शमी नहीं तो कौन ?

मोहम्मद शमी अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के अलावा एक और धाकड़ गेंदबाज ढूंढना होगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में मुकेश कुमार. बुमराह और सिराज ने तो अच्छी गेंदबाजी की थी. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. तो इसकी उम्मीद काफी कम है कि कृष्णा को दोबारा मौका मिले. इसलिए सेलेक्टर्स को किसी दूसरे गेंदबाज को टीम में जगह देना चाहेंगे.

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को जनवरी-मार्च में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 25 जनवरी से, दूसरा 2 फरवरी से, तीसरा 15 फरवरी से , चौथा 23 फरवरी से और पांचवा टेस्ट 7 मार्च से खेला जाएगा. आखिरी बार जब दोनों टीमें 2022 में भिड़ी थी तो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी.

Leave a Reply

Required fields are marked *