वाराणसी में राजस्व अभिसूचना निदेशालय की एक टीम ने बह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में म्यामां से अवैध रूप से लाये गए दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत के सोने के बिस्किट बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में कथित तौर पर म्यामां से तस्करी कर सोने की खेप दिल्ली ले जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद निदेशालय की वाराणसी इकाई के अधिकारियों ने ट्रेन में सवार हो कर संदिग्ध लोगों की तलाशी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान एच-एक बोगी में सवार महाराष्ट्र के निवासी अरविंद (51) और तमिलनाडु के निवासी अमित (24) की कमर में कपड़े के अंदर टेप में लिपटे सोने के कुल 20 बिस्किट बरामद किये गये, जिनकी कीमत दो करोड़ आठ लाख 84 हजार आंकी गई है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।