पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने के बाद डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर पर विराम लगाया. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. वॉर्नर ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने सिडनी में अपना आखिरी मैच खेला और वहीं अपना फेयरवेल मनाया. वॉर्नर के लिए विश्व के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी कुछ खास शब्द लिखें हैं.
वॉर्नर के लिए सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” एक विस्फोटक टी20 बल्लेबाज बनने से लेकर एक लचीला टेस्ट खिलाड़ी बनने तक की यात्रा अनुकूलनशीलता और धैर्य रखने का उदाहरण है. खेल में उनका परिवर्तन और विकास कमाल का रहा है, उन्होंने पारी को गति देने की कला में महारत हासिल करते हुए आक्रामक प्रदर्शन किया है. शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई डेविड! आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं.
विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने करियर की आखिरी टेस्ट इंनिंग में मैच विनिंग फिफ्टी जड़ी. वॉर्नर ने सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 57 रन बनाए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. पहली इनिंग में वॉर्नर का बल्ला नहीं चला था लेकिन उसके बाद वॉर्नर ने कमाल की बैटिंग की.
ओवरऑल करियर की बात करें तो वॉर्नर ने अपना वनडे डेब्यू 2009 में किया था. उन्होंने अपने वनडे करियर में 161 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 33 फिफ्टी जबकि 22 शतकों की मदद से 6932 रन बनाए हैं. इस साल विश्व कप में भी डेविड वॉर्नर ने कमाल का प्रदर्शन किया था. वर्ल्ड कप 2023 में 2 शतक और 2 अर्धशतकों की बदौलत 500 से ज्यादा रन ठोके थे. टेस्ट में उन्होंने 205 टेस्ट इनिंग्स में 8786 रन बनाए हैं.