नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टीम इंडिया में वापसी के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. अपनी जगह गंवाने के बाद दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत शतक के साथ की है. झारखंड के खिलाफ खेलने उतरे इस धाकड़ बल्लेबाज ने पहले ही मैच में शानदार सेंचुरी ठोक दी. भारतीय टीम में उनकी जगह लेने वाले शुभमन गिल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.
भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने चयनकर्ताओं के एक बार फिर से बल्ले से जवाब दिया है. रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के पहले मुकाबले में झारखंड के खिलाफ खेलने उतरे इस दिग्गज ने अपने पुराने अंदाज में टीम के लिए अहम मौके पर दमदार पारी खेल डाली. साउथ अफ्रीका दौरे पर चयनतर्ताओं ने इस दिग्गज को टीम में जगह नहीं दी थी.
पुजारा ने ठोकी सेंचुरी
चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के पहले मुकाबले में झारखंड के खिलाफ दूसरे दिन के खेल में शतक जमाया. 162 गेंद का सामना करते हुए उन्होंने 10 जमाए हुए अपनी सेंचुरी पूरी की. यह फर्स्ट क्लास में इस दिग्गज बल्लेबाज की 61वीं सेंचुरी है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 19 बार शतक जमाया है.
शुभमन गिल हो रहे फ्लॉप
चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर उनकी जगह मौका दिया गया है. बतौर ओपनर करियर की शुरुआत करने वाले गिल ने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी दिए जाने की गुजारिश की थी. ओपनिंग में 2 शतक जमाने वाले इस बैटर ने पिछले सात पारी में नंबर तीन पर खेलते हुए 5 मैच की 8 पारी में महज 166 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर खेलते हुए शुभमन गिल ने 6, 10, 29 (नाबाद), 2, 26, 26 और 10 रन बनाए हैं.