New Delhi: भारत के खिलाफ अफगानिस्तान टी20 टीम का ऐलान, जादरान के हाथों में कमान

New Delhi: भारत के खिलाफ अफगानिस्तान टी20 टीम का ऐलान, जादरान के हाथों में कमान

नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच अगले हफ्ते से खेली जाने वाली टी20 सीरीज काफी चर्चा में है. भारतीय टीम में दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के वापसी की खबर लगातार सामने आ रही है. इन खबरों के बीच अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है. यूएई के खिलाफ टीम से बाहर रखे गए घातक स्पिनर की वापसी हुई है. टीम की कमान एक बार फिर से इब्राहिम जादरान के हाथों में होगी.

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए शनिवार 6 जनवरी को अफगानिस्तान ने अपने टीम की घोषणा की. अनुभवी स्पिनर राशिद खान की टीम में वापसी हुई है. उनको यूएई के खिलाफ खेली गई हालिया सीरीज में आराम दिया गया था. भारत दौरे पर राशिद के अलावा मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद की स्पिनर तिकड़ी को भी चुना गया है. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अफगानिस्तान कड़ी चुनौती पेश कर सकती है.

भारत अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेलने उतरेगी. दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है जबकि इस सीरीज का आखिरी टी20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरू में होगा. भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 4 मैच अपने नाम किया है जबकि एक मुकाबला खेला नहीं जा सका था

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली

दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर

तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एकराम अली (विकेटकीपर), हजरतुल्‍लाह जाजई, रहमत शाह, नजीबुल्‍लाह जादरान, मोहम्‍मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्‍लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारुखी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्‍मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नैब, राशिद खान

Leave a Reply

Required fields are marked *