उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बिलग्राम तहसील के रहुला जफरपुर मार्ग पर गनीपुर गाहा नदी पर करीब चार दशक पुराना पुल से मौरंग लदा डंपर गुजरते समय पुल टूटने से नीचे आ गिरा। गनीमत यह रही कि हादसे में दो लोगों को मामूली चोट आयी है। पुल टूटने से कई गांव का संपर्क तहसील से टूट गया है जिनको अब कई किलोमीटर लंबा सफर करके तहसील पहुंचाना पड़ेगा। पिछले काफी लंबे समय से इलाके के ग्रामीण तहसील प्रशासन को इस जर्जर पुल की मरम्मत करने की शिकायत कर चुके थे लेकिन प्रशासन द्वारा इस पुल को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया गया जिसके कारण आज पुल भारी वाहन गुजरने से धराशायी हो गया है।
मौरंग लदे डंपर के पुल से गिरे होने की तस्वीर बिलग्राम तहसील इलाके के रहुला - जफरपुर मार्ग पर गनियापुर गांव के पास गाहा नदी पर बने जर्जर पुल की हैं। बताया जाता है कि यह पुल चार दशक पुराना है और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिलग्राम के गंगा नदी के राजघाट पर जाने वालों के लिए दूसरा रास्ता है जबकि आने वालों के लिए प्रशासन इसी रास्ते का उपयोग करता है। यह पुल पिछले कई सालों से जर्जर हो चुका था पुल की साइट की रेलिंग का हिस्सा भी टूट चुका था और लेंटर में भी इसके दरारे थी जिसको लेकर इलाके के ग्रामीण कई बार तहसील प्रशासन से लिखित शिकायत कर चुके थे लेकिन प्रशासन ने इस पुल की मरम्मत को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया।
बताया जाता है कि आज शाम करीब पांच बजे गनीपुर गांव में मौरंग लदा डंपर पुल के ऊपर से गुजर रहा था इस दौरान पुल अचानक भरभराकर बैठ गया और मौरंग लदा डंपर पुल के नीचे आगे रहा गनीमत यह रही की हादसे में दो लोगों को मामूली चोट आयी है। पुल गिरने से करीब आधा दर्जन गांव का सम्पर्क तहसील से टूट गया है जिन्हे अब काफी लम्भा रास्ता तय करके तहसील आना पड़ेगा। पुल गिरने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है जबकि अभी प्रशासन की तरफ से मौके पर कोई नहीं पहुंचा है।