क्रिकेट के खेल में कई बार चमत्कारी गेंदबाजी देखने को मिलती है तो कई बार चमत्कारी बैटिंग. जिसका मतलब है या तो गेंदबाज देखते-ही-देखते मैच पलट दे या बल्लेबाज अविश्वसनीय पारी खेल दे. लेकिन इस बार बिग बैश लीग में कुछ अलग देखने को मिला है. मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच मुकाबले में एक जादुई छक्का देखने को मिला. यह छक्का ऐसा था कि मैदान में लगे कई कैमरे भी गेंद को खोजने में कामयाब नहीं हो सके और फील्डर आसमान ताकते रह गए.
ऑस्ट्रेलिया के आतिशी बैटर बेन मैक्डेर्मोट के बल्ले से आया. उन्होंने तेज गेंदबाज की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल किया और तेजी से बल्ला घुमाया. गेंद गोली की गति से बाउंड्री लाइन के पार जा रही थी. लेकिन बीच में ही कैमरामैन को गेंद दिखना बंद हो गई. दरअसल, स्टेडियम की छत में गेंद फंस गई और वापस नीचे नहीं गिरी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मैदान में खड़े सभी फील्डर आसमान ताकते रह गए. इस तरह के अजूबा सिक्सर से कमेंटेटर्स और अंपायर्स भी हैरान दिखे. हालांकि, गेंद फंसने के बावजूद अंपायर ने छक्के का इशारा कर दिया.
होबार्ट हरिकेंस ने जीता मुकाबला
मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ होबार्ट हरिकेंस ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया. पहले बैटिंग करने उतरी मेलबर्न की तरफ से डि कॉक और शॉन मार्श का बल्ला नहीं चला. हालांकि, जॉर्डन कॉक्स की 47 रन की पारी की दम पर टीम ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 147 रन टांगे. जवाबी कार्यवाही में कोरी एंडरसन और सैम हैन की शानदार पारियों को बदौलत होबार्ट की टीम ने 6 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. कोरी एंडरसन ने 41 जबकि सैम ने 51 रन की आतिशी पारियों को अंजाम दिया. इसके अलावा मैक्डेर्मोट ने भी 3 चौकों और 1 छक्के के दम पर 25 रन की पारी खेली.