भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट आसानी से जीत लिया. यह दूसरी बार था जब टीम इंडिया के किसी बैटर ने पचासा भी नहीं लगाया और टीम जीत गई. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने (46) बनाए. वहीं, दूसरी इनिंग में यशस्वी जायसवाल का उच्चतम स्कोर रहा. उन्होंने 27 रनों की पारी खेली. इससे पहले भी भारत एक ऐसा टेस्ट मैच जीत चुका है, जिसमें किसी भी बल्लेबाज ने पचासा नहीं जड़ा था.
दरअसल, 92 साल के भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा 2 बार ही हुआ है जब टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी ने फिफ्टी नहीं जड़ी और भारत मैच जीत गया हो. इससे पहले साल 2015 में ऐसा पहली बार हुआ था जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी. तीसरा टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा था. पहली पारी में भारत ने 215 रन बनाए थे. जिसमें किसी भी बल्लेबाज का अर्धशतक शामिल नहीं था. सबसे ज्यादा रन मुरली विजय के बल्ले से निकले थे. उन्होंने 40 रन बनाए थे.
दूसरी इनिंग में टीम इंडिया के बैटर फ्लॉप साबित हुए थे. शिखर धवन ने सबसे अधिक 39 रन बनाए थे. इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने 30 रन का आंकड़ा भी नहीं पार किया था. हालांकि, खराब बल्लेबाजी के बावजूद भारत ने इस टेस्ट मैच को जीत लिया था. रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में कुल 12 विकेट अपने नाम किए थे. रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा ने 4-4 विकेट अपने नाम किए थे. भारत ने इस मैच को 124 रन से जीत लिया था.