टीम ने 30 ओवर में ठोक दिए 200 रन, राहुल का तूफान, रणजी मैच में टी20 वाली पारी

टीम ने 30 ओवर में ठोक दिए 200 रन, राहुल का तूफान, रणजी मैच में टी20 वाली पारी

भारत दक्षिण अफ्रीका सीरीज खत्म होने के 24 घंटे के भीतर भारतीय क्रिकेट की सबसे पुरानी रणजी ट्रॉफी का सीजन भी शुरू हो गया है. पांच जनवरी को शुरू हुए मुकाबलों में सबसे पहले राहुल सिंह गहलोत ने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा. उन्होंने 135 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए शतक ठोक दिया. उनकी इस कमाल की पारी की बदौलत हैदराबाद ने नगालैंड के खिलाफ 30 ओवर में ही 200 रन का स्कोर पार कर लिया.

रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन के शुरुआती दिन यानी 5 जनवरी को 16 मुकाबले शुरू हुए. पहला मुकाबला नगालैंड के दीमापुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मेजबान नगालैंड के सामने हैदराबाद की टीम है. हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसने ओपनर रोहित रायुडू (2) का विकेट महज 8 के स्कोर पर गंवा दिया. लेकिन इसके बाद तो सिर्फ हैदराबाद के बैटर ही खेल पर छाए रहे.

तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए राहुल सिंह ने तूफानी पारी खेली. उन्हें ओपनर तन्मय अग्रवाल का भी बेहतरीन साथ मिला. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए महज 203 गेंद में 227 रन की साझेदारी कर डाली. जब यह जोड़ी टूटी तब हैदराबाद का स्कोर 36.4 ओवर में 235 रन हो चुका था.

लंच ब्रेक के समय राहुल सिंह 105 गेंद पर 141 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने 16 चौके और 6 छक्कों की मदद से 141 रन बनाए हैं. तन्मय अग्रवाल 109 गेंद पर 80 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके जमाए.

Leave a Reply

Required fields are marked *