सबसे पहले करें फोन को अपडेट: कई बार लोग फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को लंबे समय से अपडेट नहीं किए रहते हैं. इसकी वजह से फोन को नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिल पाते और फोन में दिक्कत आने लगती है.
नया लॉन्चर करें डाउनलोड: एंड्रॉयड फोन्स में एक चीज ये अच्छी होती है कि इनमें आप कई कस्टमाइजेशन्स कर सकते हैं. ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर से नया लॉन्चर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और फोन को एक फ्रेश लुक दे सकते हैं. कुछ अच्छे लॉन्चर Nova Launcher, Action Launcher और Microsoft Launcher हैं
क्लीन करें डेटा: फोन से गैरजरूरी मीडिया फाइल्स को डिलीट करें. काम न आने वाले ऐप्स को अनइंस्टॉल करें और cached डेटा को भी क्लियर करें. इससे आपको आपका फोन फास्ट लगने लगेगा.
बैटरी करें चेंज: कई बार केवल फोन की बैटरी खराब होने के चलते लोगों को फोन पुराना लगने लगता है. क्योंकि, उन्हें बार-बार बैटरी बैकअप की दिक्कत आने लगती है. ऐसे में लोग नया फोन खरीदने के बारे में सोचने लगते हैं. जबकि, केवल फोन की बैटरी बदलकर ही काम चल सकता है. इसके लिए आप कंपनी के सर्विस सेंटर जाकर फोन की बैटरी बदलवा सकते हैं.
फोन को कर दें रीसेट: फोन को नयापन देने के लिए जरूरी है कि इसे एक बार फैक्ट्री रीसेट कर दें. इससे सभी जंक फाइल्स डिलीट हो जाएंगे और आपको फोन नया लगने लगेगा. ध्यान रखें कि फैक्ट्री रीसेट से पहले फोन के डेटा का बैकअप आपने ले लिया हो.
फोन की कर लें सफाई: काफी दिनों से इस्तेमाल करने से फोन के पोर्ट्स और स्पीकर जैसे कई हिस्सों में गंदगी जम जाती है. ऐसे में फोन पुराना लगने लगता है. इसे प्रोफेशनल तरीके से साफ कर लें तो ये नया लगने लगेगा.