10 जनवरी को आ रहा है, पहला रिस्टफोन, कलाई पर ही चलेंगे YouTube, WhatsApp और Amazon जैसे ऐप्स

10 जनवरी को आ रहा है, पहला रिस्टफोन, कलाई पर ही चलेंगे YouTube, WhatsApp और Amazon जैसे ऐप्स

मिली जानकारी के मुताबिक, ये स्मार्ट वियरेबल स्मार्टफोन की तरह लगभग सभी फंक्शन्स को इंडिपेंडेंट तरीके से चलाने में सक्षम होगा. इससे बिना किसी हेडसेट को पेयर किए बगैर कॉलिंग भी की जा सकेगी. ये डिवाइस एंड्रॉयड OS पर चलेगा और इसमें OTT और गेमिंग एप्लिकेशन्स का सपोर्ट भी मिलेगा

कंपनी की ऑफिशियल साइट पर Fire-Boltt Dream के लिए एक प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है. इसमें जानकारी दी गई है कि इस रिस्टफोन को भारत में 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. ग्राहक इसे अमेजन से भी खरीद पाएंगे. फिलहाल इस डिवाइस की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है

Fire-Boltt Dream के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: इस डिवाइस में होम बटन और स्पीकर ग्रिल बॉडी में राइट साइड में दिया गया है. ये डिवाइस 12 बैंड ऑप्शन के साथ आएगा. इस वॉच में 320 x 386 पिक्सल रेजोल्यूशन और कर्व्ड एज के साथ एक 2.02-इंच की स्क्रीन मिलेगी.

इसकी पीक ब्राइटनेस 600 nits होगी और इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इस वॉच में Mali-T820 MP1 GPU, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ क्वॉड-कोर Arm Cortex A7MP प्रोसेसर दिया गया है.

इस रिस्टफोन में 800mAh की बैटरी होगी, जिससे इसे 24 घंटे तक चलाया जा सकेगा. बाकी वॉच की तरह इसमें प्री-लोडेड स्पोर्ट्स मोड्स, हार्ट रेट और SpO2 सेंसर और कैलोरी मॉनिटर मिलेंगे. इस डिवाइस में GPS, WiFi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डेडिकेटेड 4G LTE नैनो सिम स्लॉट भी होगा. साथ ही ये डिवाइस डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटेड होगा.

Fire-Boltt Dream में एंड्रॉयड बेस्ड FireOS मिलेगा. साथ ही इसमें गूगल प्ले स्टोर भी होगा. इससे यूजर्स Gmail, Instagram, WhatsApp, Zomato, Spotify, Myntra और Bumble जैसे ऐप्स डाउनलोड कर सकेंगे.

साथ ही इसमें गेमिंग ऐप्स Subway Surfers, Temple Run और Candy Crush भी डाउनलोड किए जा सकेंगे. इस रिस्टफोन में JioCinema, Netflix, और Amazon Prime Video जैसे ऐप्स भी चलेंगे. इस रिस्टफोन में गूगल वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *