पाकिस्तान के युवा ओपनर सैम अयूब की टेस्ट डेब्यू खराब रही. लेफ्ट हैंड इस युवा ओपनर को अनुभवी इमाम उल हक की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग में उतारा गया. सैम को बाबर आजम ने डेब्यू कैप सौंपी. इस युवा ओपनर से पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं लेकिन सिडनी में जारी तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में सैम अयूब खाता भी नहीं खोल सके. सैम के साथ साथ उनके साथी ओपनर अब्दुल्लाह शफीक भी पहली पारी में जीरो पर आउट हुए. यानी पाकिस्तानी ओपनर्स का 4 गेंद के भीतर खेल खत्म हो गया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब कैलेंडर ईयर की शुरुआत में दोनों ओपनर्स जीरो के निजी स्कोर पर आउट हुए
कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafiq) और सैम अयूब (Saim Ayub) पारी की शुरुआत करने आए. मैच के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने अब्दुल्लाह शफीक को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. पाकिस्तान की टीम अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि पेसर जोश हेजलवुड ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर डेब्यूटेंट सैम अयूब को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों लपकवार पाकिस्तान को झटके पर झटका दिया. पाकिस्तान के दोनों ओपनर 2-2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
10वीं बार पाकिस्तानी ओपनर्स जीरो पर हुए आउट
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 10वां मौका है जब पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स जीरो के निजी स्कोर पर आउट हुए. इससे पहले साल 1980 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के शफिक अहमद और सादिक मोहम्मद की ओपनिंग जोड़ी खाता खोले बगैर पवेलियन लौटी थी. पाकिस्तान की ओर से आखिरी बार साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शान मसूद और आबिद अली की ओपनिंग जोड़ी खाता खोले बगैर आउट हुई थी.
घरेलू क्रिकेट में सैम अयूब का रिकॉर्ड है शानदार
सैम अयूब पाकिस्तान के उभरते हुए ओपनर हैं, जिनका घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है. अयूब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. उन्हें इंजमाम उल हक के भतीजे की जगह पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिली है. इमाम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.