KL Rahul Net Worth: केएल राहुल की नेटवर्थ 100 करोड़ के करीब, सैलरी से विज्ञापन तक

KL Rahul Net Worth: केएल राहुल की नेटवर्थ 100 करोड़ के करीब, सैलरी से विज्ञापन तक

केएल राहुल भारत के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. कनौर लोकेश राहुल को इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल के नाम से जाना जाता है. राहुल बेहतरीन बैटिंग के साथ साथ अपने स्टाइलिश अंदाज से भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. वह अपने फैंस के बीच अपनी स्टाइलिंग के लिए भी फेमस हैं. क्रिकेट और विज्ञापनों से राहुल की नेटवर्थ में भारी उछाल देखने को मिला है. वेबसाइट सीएनॉलेज डॉट कॉम के मुताबिक राहुल की नेटवर्थ 12 मिलियन डॉलर यानी लगभग 99 करोड़ है

केएल राहुल गाड़ियों के बड़े शौकिन हैं. उनके पास कई बेहतरीन कारें हैा जिनमें Mercedes AMG C 43 प्रमुख है. दाएं हाथ के बैटर केएल राहुल को आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 2023 में 17 करोड़ में रीटेन किया था. साल 2022 में भी राहुल की आईपीएल सैलरी 17 करोड़ थी वहीं साल 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब से उन्हें 11 करोड़ मिलते थे.

केएल राहुल बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट ए ग्रेड के खिलाड़ी हैं. उन्हें बीसीसीआई से सालाना सैलरी 5 करोड़ मिलती है. राहुल को स्टेटमेंट घड़ियों का शौक है और उनमें से कुछ की कीमत बहुत ज्यादा है. उनके असाधारण कलाई घड़ी संग्रह में 18 कैरेट की रोज गोल्ड स्काई-ड्वेलर रोलेक्स शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 38 लाख हैं. इसके अलावा भी कई ऐसी घड़ियां हैं जिनकी कीमत लाखों में है.

केएल राहुल के पास लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन स्पाइडर नाम की गाड़ी है, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है. उनके पास लग्जरी कारों की लिस्ट में ऑडी R8 भी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. 1 करोड़ की कीमत वाली एक रेंज रोवर वेलार और एक एस्टन मार्टिन DB11 भी उनके कार कलेक्शन का हिस्सा है.

केएल राहुल टैटू के बड़े शौकीन हैं. उनके शरीर के अधिकांश हिस्सों पर बड़े बड़े टैटू बने हुए हैं. राहुल की पीठ पर सिंबा का टैटू है. उनके पास अच्छी नस्ल का डॉगी भी है. वह अपने पालतू डॉगी सिंबा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

साल 2023 में बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से शादी करने वाले केएल राहुल के पास प्यूमा, भारत पे, रेड बुल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, बोट, रियलमी, टाटा नेक्सन, जेनोविट, क्यूर, बीयरडो और नुमी जैसे बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं. इन विज्ञापनों से वह मोटी कमाई करते हैं. 

Leave a Reply

Required fields are marked *