New Delhi: PAK vs AUS पाकिस्तान का नए साल में धमाका... ऑस्ट्रेलिया में बनाया सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर

New Delhi: PAK vs AUS पाकिस्तान का नए साल में धमाका... ऑस्ट्रेलिया में बनाया सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर

जिस विकेट पर बाबर आजम जैसे धुरंधर नहीं चले वहीं पर पुछल्ले बल्लेबाज आमिर जमाल ने कमाल कर दिया. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे आमिर जमाल ने तूफानी पारी खेलते हुए पाकिस्तान को मुश्किल से निकाला. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेस तिकड़ी के साथ साथ ऑफ स्पिनर नेथन लियोन की भी जमकर खबर ली. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए. पाकिस्तान को इस स्कोर तक पहुंचाने में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, अगा सलमान और आमिर जमाल की अहम भूमिका रही. मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का यह सबसे बड़ा स्कोर है.

ऑस्ट्रेलिया ने एक समय पाकिस्तान की आधी टीम 96 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दी थी. इसके बाद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और अगा सलमान के बाद आमिर जमान ने पारी को संभाला. बेशक रिजवान और जमाल अपने शतक से चूके गए लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. आमिर जमाल आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. डेब्यू सीरीज खेल रहे आमिर जमाल ने 97 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली.

रिजवान ने 103 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए जबकि अगा सलमान ने 67 गेंदों पर 53 रन का योगदान दिया. कप्तान शान मसूद 35 रन बनाकर आउट हुए वहीं बाबर आजम के बल्ले से 26 रन निकले. इससे पहले पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 264 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में पाक टीम 237 रन पर ढेर हो गई थी. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 271 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में वह 89 रन पर सिमट गई थी.

जमाल ने आखिरी विकेट पर जोड़े 86 रन

रिजवान और कप्तान शान मसूद ने 49 रन की साझेदारी की जबकि अगा सलमान के साथ मिलकर रिजवान ने 94 रन जोड़े. आमिर जमाल ने आखिरी विकेट पर मीर हमजा के साथ मिलकर 86 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान के स्कोर को 300 पर पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए जबकि मिचेल स्टार्क के खाते में दो विकेट गए. कमिंस ने इससे पहले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट चटकाए थे.

पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स जीरो पर आउट

पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक जीरो के निजी स्कोर पर आउट हुए. डेब्यूटेंट सैम को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाया. सैम खाता भी नहीं खोल सके जबकि शफीक को मिचेल स्टार्क ने मैच के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया. सैम अयूब को इमाम उल हक की जगह ओपनिंग में उतारा गया था लेकिन वह पहली पारी में फ्लॉप रहे. सैम पाकिस्तान के उभरते हुए युवा ओपनर हैं.

3 मैचों की टेस्ट सीरीज पाकिस्तान की टीम पहली ही हार चुकी है. वह सिडनी में साख की लड़ाई लड़ रही है. कप्तान बदलने के बावजूद पाकिस्तान का भाग्य  नहीं बदला. शान मसूद की कप्तानी में भी पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलियाई में सीरीज नहीं जीत पाई. सीरीज तो दूर की बात पाकिस्तान को अभी भी ऑस्ट्रेलिया में  पहली टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार है. पाकिस्तान सीरीज के दोनों शुरुआती टेस्ट मैच गंवा चुका है.

Leave a Reply

Required fields are marked *