मैच में पहले दिन का आकर्षण आमिर जमाल की पारी रही. नौवें नंबर पर बैटिंग करने आए आमिर जमाल ने पाकिस्तान के लिए बेजोड़ पारी खेली. 27 साल के मीर हम्जा के साथ 10वें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की. आमिर जमाल ने इस साझेदारी के दौरान 97 गेंद पर 82 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के जमाए. यह उनकी पारी का ही कमाल था कि पाकिस्तान 313 रन बना सका.
इसके साथ ही आमिर जमाल पाकिस्तान के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में 5 विकेट झटके हैं और अर्धशतक भी लगाया है. जमाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में एक पारी में 6 विकेट झटके थे.
पाकिस्तान सीरीज के पहले दो टेस्ट हार चुका है. उसकी शुरुआत इस बार भी खराब रही. उसके दोनों ओपनर अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब बिना खाता खोले आउट हो गए. कप्तान शान मसूद (25) और बाबर आजम (26) ने पारी संभालने की नाकाम कोशिश की. साद शकील 5 रन बनाकर चलते बने. एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तान 150 रन भी नहीं बना पाएगा. लेकिन छठे नंबर पर आए मोहम्मद रिजवान (88) ने आगा सलमान (53) के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. जब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को 250 रन के भीतर समेट देगा, तब आमिर जमाल मैदान पर डट गए.