iPhone 15 को भारत में पिछले साल सितंबर में कंपनी के Wonderlust event के दौरान लॉन्च किया गया था. ये फोन Apple के A16 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है. लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 79,900 रुपये रखी गई थी. अब कंपनी के इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जरिए डिस्काउंट के बाद खरीदा जा सकता है.
ई-कॉमर्स साइट पर इस फोन पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए 4,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. साथ ही यहां एडिशनल एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं. iPhone 15 में डायनैमिक आईलैंड, 48MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
जानें पूरी डील
फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 के बेस 128GB वेरिएंट को 73,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. साथ ही ई-कॉमर्स साइट द्वारा HDFC डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 4,000 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है. इससे फोन की प्रभावी कीमत 69,999 रुपये हो जाएगी. इतना ही नहीं ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 23,300 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं. हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए फोन का सही कंडीशन में होना जरूरी है. इन सबके अलावा ग्राहकों को 12,334 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
वहीं, Apple इंडिया वेबसाइट और Amazon पर iPhone 15 के बेस वेरिएंट की बिक्री 79,900 रुपये में ही की जा रही है. iPhone 15 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट्स में आता है. इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो शेड्स में ग्राहक खरीद सकते हैं.
iPhone 15 series के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पिछले साल 13 सितंबर को लॉन्च किया गया था.
iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही ये फोन A16 Bionic प्रोसेसर, 48MP वाइड एंगल कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 12MP सेल्फी कैमरा और USB Type-C पोर्ट के साथ आता है.