उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल पर 25 साल की एक दलित महिला के साथ रेप करने और उसे गला घोंट कर जान से मारने के गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है. महिला का शव पुलिसकर्मी के किराए के कमरे की छत पर लटका हुआ 29 दिसंबर को बरामद हुआ है. महिला के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला आगरा के छत्ता थाना क्षेत्र का है. आगरा में तैनात पुलिस कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह झांसी के मूल निवासी हैं. जिस दलित महिला की हत्या और रेप का आरोप राघवेंद्र पर लगा है उसे राघवेंद्र पहले से जानता था. राघवेंद्र बेलनगंज में एक मकान में किराए से रहता है. युवती के भाई के मुताबिक राघवेंद्र और उसकी बहन दोनों ने झांसी में नर्सिंग की ट्रेनिंग ली थी और तभी से एक दूसरे के संपर्क में थे.
इसके बाद राघवेंद्र का पुलिस में चयन हो गया और वह आगरा शिफ्ट हो गया वहीं युवती गुड़गांव चली गई और वहां पर एक किडनी सेंटर में जॉब करने लगी. युवती के भाई ने शिकायत में कहा है कि उन लोगों को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता था. युवती का परिवार राघवेंद्र के घर भी शादी का रिश्ता लेकर गया था लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया था. वहीं राघवेंद्र लगातार उनकी बहन के संपर्क में था.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ धारा 306, 376 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने युवती की डेडबॉडी को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया है जिसमें मौत की वजह से लटकने बताया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है.