UP: रशियन बिल्डिंग के कमरे से आ रही थी बदबू… दरवाजा खुला तो बेड पर था विदेशी भक्त का शव

UP: रशियन बिल्डिंग के कमरे से आ रही थी बदबू… दरवाजा खुला तो बेड पर था विदेशी भक्त का शव

मथुरा के वृंदावन में एक विदेशी कृष्ण भक्त का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देख लोगों ने पुलिस को खबर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 60 वर्षीय विदेशी कृष्ण भक्त के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान अमेरिकी नागरिक पॉल एंथनी ओडोनिल के रूप में हुई है.

कैसे मिली जानकारी?

घटना वृंदावन के रमणरेती इलाके में मौजूद रशियन बिल्डिंग की है. बिल्डिंग के बंद कमरे में शव है, इसकी जानकारी तब हुई जब मंगलवार की शाम कमरे से बिल्डिंग में रह रहे अन्य विदेशियों को बदबू आने लगी. इसके बाद दरवाजा खुलने पर पुलिस को विदेशी नागरिक का शव मिला. ये अमेरिकी नागरिक 3 महीने पहले वृंदावन में कृष्ण भक्ति करने आए थे.

पड़ोसी ने खटखटाया दरवाजा

पॉल रशियन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के कमरा नंबर 507 में तीन महीने से रह रहे थे. वो नवंबर 2023 में वृंदावन आए थे. पॉल 40 साल से इस्कॉन मंदिर से जुड़े हुए थे. वो वृंदावन आते-जाते रहते थे. पॉल को आखिरी बार 20 दिसंबर को उनके पड़ोसी गोवर्धन दास ने देखा था. गोवर्धन दास ने ही बदबू आने पर उनका दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अंदर से जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने होटल मैनेजर को खबर दी.

गेट खोला तो मिली लाश

इसके बाद बिल्डिंग में मौजूद विदेशी भक्तों ने उनके कमरे के गेट की जाली काटा और देखा तो पॉल अंदर बेड पर लेटे थे. उनके शरीर में किसी तरह की कोई हलचल नहीं थी. इस पर होटल के मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही पहुंचे. उन्होंने दूसरी चाभी से दरवाजा खुलवाया और देखा तो बिस्तर पर पॉल का शव पड़ा था और उसमें से बदबू आ रही थी.

बदल गया था नाम

करीब आधा घंटे तक फ्लैट की जांच पड़ताल की गई. छानबीन करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इसकी जानकारी अमेरिकी दूतावास को भी दे दी. अमेरिकी नागरिक पॉल एंथनी ओडोनिल टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. इस्कॉन के भक्त होने के कारण उनका नाम पॉल एंथनी ओडोनिल से बदलकर अच्युतानंद दास रख दिया गया था.

Leave a Reply

Required fields are marked *