New Delhi: आज आएगा सुप्रीम कोर्ट Adani Hindenburg Row, आज सुनाएगा फैसला

New Delhi: आज आएगा सुप्रीम कोर्ट Adani Hindenburg Row, आज सुनाएगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले में अपना फैसला सुनाने जा रहा है।ऐसे में आज का दिन अदानी के लिए बेहद अहम रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने बीते नवंबर 2023 में इस मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट सुबह 10.30 बजे इस मामले पर फैसला सुनाएगा।

जानकारी के मुताबिक नवंबर में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सेबी की जांच और एक्सपर्ट कमिटी के सदस्यों की जांच और निष्पक्षता पर उठाए सवालों पर भी नाराजगी जाहिर की थी। 

गौरतलब है कि इस मामले की जांच सेबी ने की है, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ऐसी कोई तथ्य नहीं मिले हैं जिससे सेबी की जांच पर सवाल उठाए जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ऐसी कोई सबूत नहीं है जिससे सेबी की जांच पर और सहमति जताई जा सके या सवाल उठाए जा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पक्षकारों को 27 सितंबर तक इस मामले में लिखित दलील पेश करने के लिए समय दिया था।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट में जो कुछ पेश किया गया है उसे सच नहीं माना जा सकता। हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट में पेश किए गए आंकड़े 100% सही है इसे जांचने के कोई तरीका मौजूद नहीं है। यही कारण था कि इस मामले की जांच सेबी को करने की जिम्मेदारी सौंप गई थी जिसके बाद सेबी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। कोर्ट ने सेबी को जिम्मेदारी सौंपी थी कि शेयरधारकों के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं होना चाहिए। 

ये थे आरोप

गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडेनबर्ग ने जनवरी 2023 में अपनी एक रिपोर्ट पेश की थी। इस रिपोर्ट में आरोप लगाए गए थे कि अदानी ग्रुप कंपनी में कई गड़बड़ की गई है। आरोप लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सेबी को सौंपी थी। 

Leave a Reply

Required fields are marked *