सुप्रीम कोर्ट आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले में अपना फैसला सुना दिया है। इस मामले में कोर्ट ने कहा है की सेबी की जांच उचित है। कोर्ट ने कहा कि सेबी 22 मामलों की जांच कर चुका है। इस मामले में दो मामलों की जांच होना बाकी है। कोर्ट ने दो मामलों की जांच के लिए दो महीने का समय दिया है। इसके बाद ही फैसला सामने आएगा। कोर्ट ने कहा कि सेबी की जांच में किसी तरह का दखल नहीं दिया जाएगा। सेबी ने अब तक जो जांच की है वो पूरी तरह से उचित है।