हिट एंड रन कानून के खिलाफ चक्का जाम किए हुए ड्राइवरों ने मंगलवार को दूसरे दिन ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवरों को अपने पाले में खींचने की कोशिश की। उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर रोका और उनकी गाड़ियों को रोडवेज बस अड्डे पर खड़ा कराया। हंगामा बढ़ता देख कर वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। फिलहाल बस अड्डे पर पुलिस की टीम तैनात की गई है।
बताते चलें कि सरकार ने ड्राइवरों के लिए नियम में जो बदलाव किया है, समूचे देश का ड्राइवर उसके खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं। सोमवार से शुरू हुए चक्का जाम के दूसरे दिन मंगलवार को रोड़वेज बस अड्डे पर बस ड्राइवरों ने उधर से निकल रहे ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवरों को रोक कर उनकी गाड़ियां वहीं खड़ी करा ली। बस ड्राइवरों का कहना है कि ड्राइवर सरकार के फैसले के खिलाफ एकजुट हो कर सड़क पर उतरें।
मंगलवार की सुबह-सुबह हुए इस हंगामे की खबर सुनते ही एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार और सीओ सिटी अंकित मिश्रा के अलावा एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। पहले तो काफी समझाया गया, लेकिन फिर भी किया जा रहा हंगामा नहीं रुका,तब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हालातों पर काबू पाया । खबर लिखे जाने तक किसी अनहोनी से निपटने के लिए बस अड्डे पर पुलिस तैनात थी।