भारतीय क्रिकेट टीम नए साल पर नए मिशन के साथ मैदान पर उतरने वाली है. टीम इंडिया के नए साल पर मुकाबले का आगाज टेस्ट मैच से होने जा रहा है लेकिन असली निशाना आईसीसी टी20 विश्व कप होगा. भारतीय टीम पिछले साल अपने घर पर वनडे विश्व कप फाइनल तक पहुंची लेकिन आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई. टी20 टूर्नामेंट की तैयारी का आगाज भारत घर पर पड़ोसी देश की मेजबानी से करेगी.
साल 2024 का आगाज भारतीय टीम पड़ोसी देश अफगानिस्तान की मेजबानी के साथ करने वाली है. टीम इंडिया को नए साल के दूसरे हफ्ते में तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलने वाली है. यह आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज होने वाली है. इसके बाद भारत को टी20 मुकाबलों के लिए घरेलू लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना होगा.
पड़ोसी देश की मेजबानी करेगा भारत
भारतीय टीम नए साल में सबसे पहले अफगानिस्तान की टीम की मेजबानी करने जा रहा है. 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच तीन मैचों की सीरीज में भारत को खेलना है. पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाना है जबकि दूसरा मैच इंदौर में 14 जनवरी को खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 तारीख को बैंगलोर में आयोजित किया जाना है.
कहां ठहरेगी अफगानिस्तान की टीम
नए साल पर भारत का दौरा करने वाली अफगानिस्तान पहली टीम बनेगी. मोहाली में पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम के 5 या 6 तारीख को भारत पहुंचने की उम्मीद है. आम तौर पर टीम इंडिया और विदेशी दौरे पर आने वाली टीम द ललित चंडीगढ़ होटल में ठहरती है. इस होटल की दूरी स्टेडियम से तकरीबन 14 किलोमीटर है. टीम बस को 15 से 20 मिनट में होटल से स्टेडियम पहुचंने में लगता है. इस बार भी टीम के इसी होटल में ठहरने की बातें सामने आई है. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टी से यह सारी चीजें सामने नहीं रखी गई है लेकिन इससे पहले भारतीय टीम इसी होटल में ठहरी थी.