भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 शानदार रहा. भारतीय टीम इस साल भले ही वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाई, लेकिन उसने तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 होने का रुतबा हासिल किया. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची. टीम इंडिया अब 2023 से आगे निकलकर 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार है. इस साल भारतीय टीम तकरीबन 50 मुकाबले खेलेगी. शुरुआत जनवरी से होनी है. आइए जानते हैं कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम जनवरी 2024 में कितने मुकाबले खेलेगी.
भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. भारतीय टीम मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 जनवरी से टेस्ट मैच खेलेगी. यह टीम इंडिया का साल 2024 का पहला मुकाबला भी होगा. यह दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारत का आखिरी मैच भी होगा.
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी. इस टी20 सीरीज में 3 मैच होंगे. इसकी शुरुआत 11 जनवरी को मोहाली टी20 मैच से होगी. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी और तीसरी टी20 मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा.
अफगानिस्तान से सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा.