New Delhi: डेविड वॉर्नर ने नए साल पर ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया, वनडे से भी लिया संन्यास, बोले- मैंने वर्ल्ड कप में..

New Delhi: डेविड वॉर्नर ने नए साल पर ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया, वनडे से भी लिया संन्यास, बोले- मैंने वर्ल्ड कप में..

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर पर फुलस्टॉप लगाने जा रहे हैं. इसका ऐलान उन्होंने कई महीनों पहले ही कर दिया था. डेविड वॉर्नर ने बताया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह अपने टेस्ट करियर का अंत करेंगे. लेकिन अब नए साल से पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को एक और झटका दे दिया है. वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट से 3 दिन पहले वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है.

वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस में वनडे से संन्यास का ऐलान किया. वॉर्नर ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से वनडे से भी संन्यास ले रहा हूं. मैंने वर्ल्ड कप में ऐसा कुछ कहा था कि इस टूर्नामेंट को भारत में जीतना बड़ी उपलब्धि है. मैं आज संन्यास लेने का निर्णय लूंगा. इससे मुझे दुनिया भर में कुछ अन्य लीगों में खेलने की अनुमति भी मिलेगी.’

वर्ल्ड कप में की रनों की बौछार

वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर ने बल्ले से जमकर हल्ला बोला. उन्होंने 11 मैच में 2 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 535 रन ठोक दिए थे. जिसमें से एक मैच में वॉर्नर ने 163 रन की पहाड़नुमा पारी को अंजाम दिया. वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वॉर्नर छठे स्थान पर हैं.

डेविड वॉर्नर ने अपना वनडे डेब्यू 2009 में किया था. उन्होंने अपने करियर में 161 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 33 फिफ्टी जबकि 22 शतकों की मदद से 6932 रन बनाए हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 3 जनवरी को आखिरी टेस्ट में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला वॉर्नर के करियर का आखिरी मैच होगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *