IND vs SA: शुभमन गिल ने शेयर किया 2023 का गोल चार्ट, कुछ सपने रह गए अधूरे

IND vs SA: शुभमन गिल ने शेयर किया 2023 का गोल चार्ट, कुछ सपने रह गए अधूरे

शुभमन गिल, भारत के वो स्टार जिन्होंने महज 1 साल में करियर की दिशा ही बदल दी. आज 24 साल के शुभमन गिल दुनिया में शुमार हैं और उनको मॉडर्न क्रिकेट में भारतीय दिग्गज विराट कोहली से आंका जाता है. इस खिलाड़ी ने 2023 में टेलेंट की खान है और अब टीम इंडिया की जान बन चुका है. 2023 का आगाज युवा बल्लेबाज ने कुछ संकल्पों के साथ किया था. जिसमें से कुछ में उन्होंने बाजी मार ली जबकि कुछ के आस-पास उन्होंने साल खत्म किया.

शुभमन गिल नए साल पर अपने पिछले गोल्स को फैंस के साथ साझा किया है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक कागज पर हाथों से लिखे गोल चार्ट की फोटो शेयर की है. पिछले साल उन्होंने कागज के नोट पर उन्होंने अपने गोल लिखकर रख लिए थे. उन्होंने इसमें लिखा, ‘भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक, अपने परिवार को खुश रखना, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास और खुद पर कम मेहनत करना, भारत के लिए विश्व कप जीतना और इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में ऑरेंज कैप.’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा, ‘एक साल पहले, मैंने इसे छुपा रखा था. 2023 के अंत के साथ यह वर्ष अनुभवों, कुछ महान मनोरंजन और अन्य महान सीखों से भरा रहा है. वर्ष का अंत योजना के अनुसार नहीं हुआ, लेकिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि हमारे पास जो कुछ भी था, सब कुछ देकर भी हम अपने लक्ष्यों के इतने करीब आ गए. आने वाला साल अपनी चुनौतियां और अवसर लेकर आएगा. उम्मीद है, हम 2024 में अपने लक्ष्यों के करीब पहुंच जाएंगे. मुझे उम्मीद है कि आप सभी को प्यार, खुशी और आपके हर काम में ताकत मिलेगी.’

शुभमन गिल कहां चूके

शुभमन गिल 2023 में तीनों फॉर्मेट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. लेकिन वे साल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में अपने संकल्प से एक कदम चूक गए. गिल ने 2023 में 5 शतकीय पारियां खेली और 9 अर्धशतकीय पारियां खेली. सबसे ज्यादा शतकों के मामले में विराट कोहली टॉप पर रहे. उन्होंने 6 शतक और 8 फिफ्टी ठोकी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में ट्रॉफी से एक कदम दूर रह गई. ऐसे में गिल एक और गोल से दूर रह गए. हालांकि, ऑरेंज कैप के मामले में उन्होंने अपना गोल पूरा किया.

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 17 मैच में 890 रन ठोक डाले. उन्होंने इस दौरान तीन शतकीय पारियों को अंजाम दिया था. अब देखना होगा 2024 में वे किस अंदाज में दिखाई देते हैं. टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके लिए यह साल भी गोल्डन चांस के रूप में होगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *