राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू है. पूर्व सांसद और कांग्रेस पार्टी के नेता उदित राज ने एक ट्वीट के जरिये कहा है कि 500 साल बाद मनुवाद की वापसी हो रही है. उदित ने अपने इस ट्वीट को अब पिन कर लिया है यानी यह उनके ट्विटर हैंडल पर सबसे ऊपर दिख रहा है.
उदित राज ने मंदिर प्रबंधन समिति की ओर इशारा करते हुए कहा है कि ये निमंत्रण देने वाले होते कौन हैं. उदित ने कहा है कि क्या भगवान इनके बंधुआ हैं. उन्होंने कहा है कि जब मन होगा वे जाएंगे और अपने घर में पूजा कर लेंगे.
भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए उदित राज ने कहा है कि, इन लोगो का मतलब है राम को मानने वाले सिर्फ BJP और VHP है, ऐसा लगता है दूसरा कोई राम को मानता ही नही. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद रहे उदित ने कहा है कि सदियों से राम की पूजा होती रही है. भारतीय जनता पार्टी के लोग राम के नाम पर सुपर राजनीति कर रहें हैं.
मतलब पाँच सौ वर्ष बाद मनुवाद की वापसी हो रही है ।
भारतीय जनता पार्टी की आई प्रतिक्रिया
भारतीय जनता पार्टी के नेता तरुण चुग ने उदित राज के इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है. तरुण ने कहा है कि ये उनका मानसिक दिवालियापन है. बीजेपे के नेता ने इस मसले पर सोनिया गांधी से सवाल किया है कि गांधी बताएं कि क्या वो इस बयान से सहमत हैं?
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा है कि जिस कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को नकारा, हलफ़नामा दिया.. आज उसके नेता ऐसे बयान दे रहे हैं. राम मंदिर के निर्माण को नव निर्माण की संज्ञा देते हुए कोहली ने कहा है कि इससे ये पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों का जवाब नहीं है.