Uttar Pradesh: पीड़िता को शराब पिलाई, कार से फेंका; New Year से एक दिन पहले हैवानियत

Uttar Pradesh: पीड़िता को शराब पिलाई, कार से फेंका; New Year से एक दिन पहले हैवानियत

पिछले साल 11 नवंबर, 2023 को आगरा के फेस टू स्थित होम स्टे में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई. अब वहीं युवती रविवार की रात नशे की हालत में सड़क पर मिली. युवती का आरोप है कि दुष्कर्म के आरोपियों के जानने वालों ने उसके एक दोस्त के माध्यम से अपने पास बुलाया. फिर दबाव बनाकर समझौते के शपथपत्र पर हस्ताक्षर कराया, इसके बाद शराब पिलाकर चलती कार से फेंक दिया.

गैंगरेप की शिकार युवती ने पिछले साल ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपियों में रवि राठौर, जितेंद्र राठौर, देव किशोर, मनीष कुमार, सोनू, अशोक सहित एक अज्ञात शख्स हैं. पुलिस ने रवि राठौर, देव किशोर, जितेंद्र राठौर, मनीष कुमार और रिया को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोपियों की जमानत निरस्त हो चुकी है. एक फरार आरोपी की तलाश जारी है.

पुलिस को युवती बदहवास हालत में मिली

रविवार शाम बमरौली कटारा क्षेत्र में पुलिस को युवती बदहवास हालत में मिली. थाना प्रभारी ताजगंज जसवीर सिंह और बमरौली कटारा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. नशे के कारण युवती की जुबान लड़खड़ा रही थी. युवती ने बताया कि उसे मनोज नामक दोस्त के माध्यम से बुलाया गया था. दुष्कर्म के आरोपियों के पैरोकारों ने उसपर समझौते का दबाव बनाया. उनके साथ एक युवती भी आई थी. उसके कहने पर वो समझौते को तैयार हो गई थी. शपथपत्र पर हस्ताक्षर कराने के बाद उसे शराब पिलाई गई. बाद में आरोपी उसे रास्ते में कार से फेंककर भाग गए.

युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है. वह बात करने की स्थिति में नहीं है, उससे पूछताछ की जाएगी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. युवती ने दुष्कर्म या छेड़छाड़ जैसी घटना होने की कोई बात नहीं बताई है.

Leave a Reply

Required fields are marked *