उत्तर प्रदेश सिविल सर्विस परीक्षा (UP PCS Exam) की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है. नए साल के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से UP PCS 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तैयारी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पीसीएस 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में से शुरू हो जाएगा. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार, यूपी पीसीएस 2024 के माध्यम से कुल 220 पदों पर भर्तियां होंगी. इस परीक्षा में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जनवरी के आखिरी हफ्ते तक चलेगी. इसमें आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से आवेदन कर सकेंगे.
UP PCS 2024 के लिए करें आवेदन
यूपी पीसीएस में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notices के लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद UPPSC UP Pre Examination 2024 Apply Online के लिंक पर जाएं.
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
यूपी पीसीएस एग्जाम में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस जमा करना जरूरी है. जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 125 रुपए देने होंगे. इसके अलावा एससी और एसटी के लिए फीस 65 रुपए निर्धारित है. जबकि, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार 25 रुपए में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.
220 पदों पर वैकेंसी
यूपी पीसीएस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में भर्तियां होंगी. इस परीक्षा को क्रैक करने के बाद एसडीएम और डीएसपी के अलावा सब रजिस्ट्रार ट्रांसपोर्ट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला ऑडिट ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर जैसे पदों पर भर्तियां होती है. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 220 पदों पर भर्तियां होंगी.