अमेठी जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एक दारोगा भी हाथ में गोली लगने से जख्मी हो गये।
अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि शनिवार को अमेठी में टिकरी के पास एक व्यापारी से चार लाख रुपए की लूट हुई थी। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीम बनाई गयी थीं।
उन्होंने बताया कि रविवार की रात घोरहा गांव के पास लुटेरों के होने की सूचना पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। कुमार ने बताया कि खुद को पुलिस से घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया जिसमें अमेठी कोतवाली के उप निरीक्षक शिव बक्श सिंह के हाथ में गोली लगी।
पुलिस की जबाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। कुमार ने बताया कि घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से लूट के तीन लाख 50 हजार रुपए, एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अमेठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।