पूरे देश में नए साल की शुरुआत शानदार उत्साह के साथ हो गई है। साल के पहले ही दिन देश भर में जश्न का माहौल बना हुआ है। नए साल की मौके पर लोग एक दूसरे से मिलकर नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे है। मंदिरों, गुरुद्वारा समेत सभी धार्मिक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ हो रही है।
नए साल के पहले ही दिन देवस्थानों पर माथा टेकने और पूजा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। इसी बीच जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित लाल चौक पर भी नव वर्ष का जश्न शानदार तरीके से मनाया गया है। ये पहला मौका है जब श्रीनगर में नए साल का जश्न मनाया गया है। इसके अलावा नई दिल्ली, गोवा, मुंबई, लखनऊ, अयोध्या, नोएडा, भोपाल, बेंगलुरु में भी नव वर्ष का शानदार स्वागत किया गया है।
बता दें कि इन दिनों जम्मू कश्मीर में पारा लगातार गिरता जा रहा है, जिस कारण ठंड बेहद अधिक बढ़ गई है। जबरदस्त ठंड के बीच ही श्रीनगर के लाल चौक स्थित घंटाघर में भारी संख्या में लोग पहुंचे और नए साल का जश्न मनाया। शून्य से तापमान नीचे होने के बाद भी नए साल का स्वागत करने के उत्साह में लोगों में कोई कमी नहीं देखने को मिली। उत्साह का दौर रात 12 बजे तक जारी रहा। श्रीनगर के लिए ये मौका बेहद खास था जब नया साल का जश्न यहां धूमधाम के साथ मनाया गया था।
गोवा के समुद्री तटों पर लोगों ने मनाया जश्न
गोवा में भी उत्साह के साथ नए साल का जश्न मनाया गया है। देश विदेश से पहुंचे सैलानियों ने मिलकर नए साल का जश्न मनाया। गोवा के चर्चों में भी नए साल का स्वागत करने के लिए आधी रात को भीड़ देखी गई। समुद्र तटों पर हजारों की संख्या में पर्यटक मौजूद रहे, जिन्होंने नए साल का स्वागत किया। गोवा में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए सड़कों पर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए थे। यहां देर रात कर उल्लास और उमंग के साथ लोगों ने नए साल का जश्न मनाया।
मुंबई में नए साल का जश्न भी शानदार तरीके से मनाया गया। नए साल के आगाज के साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी रही। हजारों की संख्या में लोग गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी समेत कई स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने पहुंचे। सिद्धिविनायक मंदिर में भी लोग दर्शन कर आशीर्वाद पाने पहुंच रहे है।