हरदोई में चोर अब पुलिस के इकबाल को खुलेआम चुनौती देने जुटे हैं।आलम ये है कि एसपी की रात्रि गश्त भी चोरियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।शहर में न कोई चोरी हो और न कोई वारदात लिहाजा एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने पुलिस की रात्रि गश्त का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। लेकिन जिस समय एसपी केशव चंद्र गोस्वामी बुलेट पर सवार होकर रात्रि गश्त पर निकलकर शहर का भ्रमण कर पुलिस की रात्रि गश्त का जायजा ले रहे थे ठीक उसी समय शहर के बावन चुंगी पर कार सवार चोर पुलिस की रात्रि गश्त की धज्जियां उड़ा रहे थे।चोरों ने ई रिक्शा की चार बैटरी चोरी कर लीं और बड़ी ही आसानी के साथ फरार हो गए।कार सवार चोरों के बैटरी चोरी करने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के सहारे चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
हरदोई जिले में थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के बावन चुंगी का यह मामला है जहां कार सवार चोरों की ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं।दरअसल बावन चुंगी के पास रहने वाले सौरभ गुप्ता ई रिक्शा चालक हैं।सौरभ गुप्ता देर रात अपना ई-रिक्शा चलाकर वापस लौटे और गली में ई रिक्शा खड़ा कर अपने घर चले गए।देर रात कार सवार चोर मौके पर पहुंचे और सौरभ गुप्ता के ई रिक्शा की चार बैटरियां चोरी कर कार में रखकर बड़ी ही आसानी के साथ फरार हो गए। ई रिक्शा की बैटरी चोरी की यह पूरी वारदात सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सौरभ गुप्ता ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।हालांकि अब चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कर रही है।
अब आपको दो तस्वीर दिखाते हैं पहली तस्वीर शहर में बुलेट सवार होकर रात्रि गश्त के दौरान निकले केशव चंद्र गोस्वामी की है जहां एसपी शहर की सड़कों और चौराहों पर रात्रि गश्त पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी की हकीकत परखने निकले हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर शहर के बावन चुंगी की है,जहां कार सवार चोर कार से उतरकर जाते और गली के अंदर से ई रिक्शा की बैटरी चोरी कर बाहर निकल कर कार में रखते हुए नजर आ रहे हैं।कार सवार चोर चोरी की वारदात अंजाम देकर बड़ी ही आसानी के साथ फरार हो जाते हैं।दरअसल जिस समय एसपी केशव चंद्र गोस्वामी शहर में रात्रि गैस का जायजा लेने के लिए निकले थे ठीक उसी समय चोर बैटरी चोरी कर रहे थे।ऐसे में जिले में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाया जा सके लिहाजा एसपी ने रात्रि गश्त का जायजा लिया तो वही चोरों ने पुलिस के इकबाल को खुलेआम चुनौती दे दी है।हालांकि इस बारे में अब सीओ सिटी अंकित मिश्रा का कहना है कि कार सवार चोरों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कुछ चोर बैटरी चोरी कर कार में रखते हुए नजर आ रहे हैं, सीसीटीवी फुटेज का संज्ञान लिया गया है तहरीर मिलने के बाद इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।