New Delhi: 9 इनिंग्स... 204 रन, बाबर आजम के लिए जल्द भुलाने वाला रहा ये साल, एक अर्धशतक को तरसे

New Delhi: 9 इनिंग्स... 204 रन, बाबर आजम के लिए जल्द भुलाने वाला रहा ये साल, एक अर्धशतक को तरसे

बाबर आजम को विराट कोहली का समकक्ष माना जाता है. बेहद कम समय में बाबर आजम ने जिस तरह से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी पहचान बनाई है, उसे देखते हुए लोग उन्हें विराट कोहली से तुलना करते हैं. बाबर पिछले कुछ साल से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन साल 2023 में वह टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. यहां तक की बाबर को इस साल टेस्ट में एक फिफ्टी भी नसीब नहीं हुई. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस समय ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में बिजी हैं. बाबर से इस साल कप्तानी भी छीन ली गई.

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (AUS vs PAK) बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में बाबर आजम (Babar Azam)  बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. पहली पारी में एक रन बनाने वाले बाबर दूसरी पारी में 41 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था जहां बाबर ने पहली पारी में 21 और दूसरी पारी में 14 रन बना पाए. पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के पीछे बाबर आजम की खराब बल्लेबाजी भी जिम्मेदार है. पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने टिककर नहीं खेल पा रहा है जिसमें बाबर भी शामिल हैं.

बाबर आजम का 2023 में कुल स्कोर

बाबर आजम ने इस साल 9 टेस्ट पारियों में 22.66 की खराब औसत से कुल 204 रन बनाए जिसमें 41 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा. बाबर के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो वह उनका औसत 46.37 रहा है. उन्होंने 51 टेस्ट की 92 पारियों में 3849 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं. बाबर 9 बार नाबाद भी लौटे हैं.

बाबर का 2023 में टेस्ट क्रिकेट में स्कोर

बाबर आजम ने इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए कराची टेस्ट मैच में 24 और 27 रन का स्कोर किया. श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट की पहली पारी में 13 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वह 24 रन बनाकर आउट हुए. कोलंबो टेस्ट की पहली पारी में बाबर ने 39 रन की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में उनकी बैटिंग नहीं आई. पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 और 14 का स्कोर किया. मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में वह एक रन बनाकर आउट हुए वहीं दूसरी पारी में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

Leave a Reply

Required fields are marked *