New Delhi: धीमा खेलता है लेकिन... पुजारा को टीम से बाहर किए जाने पर भड़के हरभजन सिंह, बोले... पहली पारी के बाद हार तय हो गई थी

New Delhi: धीमा खेलता है लेकिन... पुजारा को टीम से बाहर किए जाने पर भड़के हरभजन सिंह, बोले... पहली पारी के बाद हार तय हो गई थी

दिग्गज स्पिनर हरभजन का कहना है कि रेड बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम के पास चेतेश्वर पुजारा से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं है. भज्जी को पुजारा की याद भारतीय टीम को सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार के बाद आई है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय धुरंधरों ने 3 तीन में ही सरेंडर कर दिया. इस टेस्ट में ना तो भारत की बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी. पहली पारी में केएल राहुल ने जरूर शतक ठोके लेकिन वह काफी नहीं था वहीं दूसरी पारी में कोहली ने अर्धशतक लगाया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला. इस हार के बाद हरभजन सिंह ने कहा है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि पुजारा को आखिर क्यों सेलेक्टर्स ने टीम से ड्रॉप किया. भज्जी का कहना है कि बेशक पुजारा धीमा खेलते हैं लेकिन वह आपको मैच में बचाते हैं.

हरजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, ‘ भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को सेलेक्ट नहीं किया गया और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को छोड़कर आगे बढ़ गए. पुजारा को किसी कारण के बिना बाहर कर दिया गया. इस समय भारत के पास रेड बॉल की क्रिकेट में उनसे बेहतर कोई बल्लेबाज नहीं है.

‘विराट जितना योगदान था पुजारा का ‘

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर ने पुजारा के पिछले रिकॉर्ड को बताते हुए कहा कि उन्होंने सभी जगह रन बनाए. हरभजन ने कहा कि भारतीय टीम में शामिल 2 खिलाड़ियों विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने सभी जगह रन बनाए. यदि आप पिछले रिकॉर्ड को देंखे तो जितना योगदान विराट कोहली का था उतना ही पुजारा का भी था. मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों उन्हें बाहर किया गया? हमारे पास अभी भी टेस्ट क्रिकेट में पुजारा से बेहतर बल्लेबाज नहीं है. वह धीमा खेलते जरूर हैं लेकिन वह आपको बचाते हैं. उनकी वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सीरीज फतह की है.’

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से

हरभजन ने सेंचुरियन टेस्ट के बारे में कहा कि पहली पारी के बाद ही टीम इंडिया की हार तय हो गई थी. दाएं हाथ के पूर्व स्पिनर ने कहा कि तीन दिन में कभी भी ऐसा नहीं लगा कि भारत गेम में है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज जीत तो नहीं सकती लेकिन बराबर जरूर कर सकती है

Leave a Reply

Required fields are marked *