New Delhi: मुरली विजय से लेकर डिकॉक तक... इन क्रिकेटर्स ने 2023 में की संन्यास की घोषणा, इंटरनेशनल क्रिकेट में किए 847 शिकार

New Delhi: मुरली विजय से लेकर डिकॉक तक... इन क्रिकेटर्स ने 2023 में की संन्यास की घोषणा, इंटरनेशनल क्रिकेट में किए 847 शिकार

भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने साल 2023 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की. जोगिंदर ने टी20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 4 वनडे और 4 टी20 मैच खेले. इस तेज गेंदबाज इसी साल 3 फरवरी को क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की.

ओपनर मुरली विजय (Murali Vijay) ने इसी साल क्रिकेट को अलविदा कहा. मुरली विजय ने भारत की ओर से 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने 30 जनवरी 2023 में संन्यास का ऐलान किया. दाएं हाथ के बैटर मुरली विजय ने भारत की ओर से साल 2018 में आखिरी बार खेला था

ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह मान (Gurkeerat Mann) ने नवंबर 2023 में इंटरनेशनल और भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. 33 साल के गुरकीरत सिंह मान ने भारत की ओर से 3 वनडे इंटरनेशल मैच खेले. उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए 2016 में खेले थे.

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuarat Broad) वर्ल्ड क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम है. इस खूंखार तेज गेंदबाज ने एशेज सीरीज 2023 के दौरान करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 847 विकेट लेने के बाद करियर का अंत किया. ब्रॉड की गेंदों पर युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के उड़ाए थे. लेकिन उन्होंने अपने करियर का अंत बेहतरीन अंदाज में किया. ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 604 विकेट चटकाए जो एक तेज गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं होता.

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (Quinton De Kock) ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. डीकॉक का वनडे विश्व कप में प्रदर्शन बेजोड़ रहा था. 31 वर्षीय डीकॉक वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके थे. अब वह सिर्फ टी20 खेलते हुए नजर आएंगे. डीकॉक ने भारत में आयोजित विश्व कप में 594 रन बनाए.

वेस्टंडीज के ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) ने इसी साल नवंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. हालांकि वह फ्रेंचाइजी टी20 लीग खेलते रहेंगे. सुनील नारायण ने 6 टेस्ट, 65 वनडे और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. वॉर्नर इस टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी यह आखिरी टेस्ट सीरीज होगी. हालांकि वह वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने भी इस साल क्रिकेट को अलविदा कहा. लैनिंग ने नंवबर 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. 31 साल की लैनिंग ने 241 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली लैनिंग ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 8000 से ज्यादा रन बनाए.

Leave a Reply

Required fields are marked *