New Delhi: बच्चा, टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार.. पूर्व भारतीय गेंदबाज ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमी

New Delhi: बच्चा, टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार.. पूर्व भारतीय गेंदबाज ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमी

टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत की उम्मीद से साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज का आगाज किया. लेकिन हमेशा की तरह मेजबान टीम ने इस सीरीज में भी जीत का बिगुल बजा दिया है. पहले मैच में टीम इंडिया को 32 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से बेहद खराब गेंदबाजी देखने को मिली. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के लिए टेस्ट डेब्यू बुरे सपने की तरह साबित हुआ. पूर्व भारतीय गेंदबाज ने इस खिलाड़ी की पहले ही मैच में आलोचना कर दी है.

टीम इंडिया की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह से देखने को मिली. उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा डेब्यूटेंट प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो उन्होंने 20 ओवर में 93 रन देकर महज 1 विकेट झटका. कृष्णा बीच के ओवर्स में दबाव में नजर आए. पूर्व भारतीय गेंदबाज ने पीटीआई से नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘बेचारा प्रसिद्ध, बच्चा टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है. उसके पास अभी तक दूसरे और तीसरे स्पैल में गेंदबाजी करने का कौशल नहीं है. वे डेक को हिट करने की उसकी क्षमता के आधार पर उसके साथ गए थे. लेकिन वे भूल गए कि वह आखिरी बार उन्होंने कब रणजी का उचित सीजन खेला था. सिर्फ एक इंडिया ए गेम पर्याप्त नहीं है.’

अगली पीढ़ी में नहीं है उत्साह- पूर्व क्रिकेटर

उन्होंने आगे कहा, ‘समस्या यह है कि भारत की अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाज उस तरह का उत्साह और आत्मविश्वास पैदा नहीं करते हैं जैसा कि बुमराह, शमी, इशांत और सिराज ने पैदा किया था. आवेश भी प्रसिद्ध की तरह ही गेंदबाज हैं, लेकिन लाल गेंद से क्रिकेट अधिक नियमित रूप से खेलते हैं. इसलिए वह बेहतर लेंथ हिट कर सकते हैं. नवदीप सैनी अभी भी छह साल से भारत ए के लिए खेल रहे हैं. यह आपको कहानी बताता है.’

बैटिंग में भारत का खराब प्रदर्शन

टीम इंडिया के बल्लेबाज भी साउथ अफ्रीका की पिच पर संघर्ष करते नजर आए. पहली पारी में केएल राहुल के शतक के दम पर भारतीय टीम 245 रन के स्कोर तक पहुंची. वहीं, दूसरी पारी में विराट कोहली वन मैन आर्मी साबित हुए. विराट की 76 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया 131 रन बनाने में कामयाब हुई. भारत की दोनों पारियों पर साउथ अफ्रीका का 408 रन का स्कोर काफी था. टीम इंडिया को 32 रन से रौंदकर मेजबानों ने घर में अपना दबदबा कायम रखा. अब दोनों टीमें 3 जनवरी से दूसरे टेस्ट में भिड़ेंगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *