भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी आकाश चोपड़ा ने साल 2023 की वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है. हाल में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी खिलाड़ी आकाश की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाया है. इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी जगह बनाने में असफल रहे हैं. आकाश ने 6 भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों मे शुमार थे उनको टीम से बाहर रखना चौंकाने वाला प फैसला है.
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बनाया है. उन्होंने बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेइंग इलेवन में रखा है वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली को जगह दी है. गेंदबाजी में स्पिनर कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है. वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले ग्लेन मैक्सवेल और वर्ल्ड कप फाइनल में मैच विनिंग शतक ठोकने वाले ट्रेविस हेड को बाहर रखा है. अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ने वाले श्रीलंकाई पेसर दिलशान मधुशंका और एडम जांपा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.
रोहित, विराट और कोहली ने इस साल वनडे में बनाए इतने रन
रोहित शर्मा ने इस साल 27 वनडे में 1255 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका औसत 52 का रहा. शुभमन गिल ने साल 2023 में 29 वनडे में 1584 रन जुटाए जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक जड़े. कोहली ने इस साल वनडे में 6 शतकों की मदद से 1377 रन जुटाए. पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 23 मैचों में 35 की औसत से रन जुटाए.
आकाश चोपड़ा की वनडे टीम ऑफ द ईयर: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, मोहम्मद रिजवान, शाकिब अल हसन, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज. रिजर्व प्लेयर्स: शाहीन अफरीदी, केएल राहुल, एडम जांपा और रचिन रवींद्र.