साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. भारत के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले मेजबान साउथ अफ्रीका को झटके पर झटका लगा है. पहले कप्तान टेंबा बावुमा दूसरे टेस्ट से बाहर हुए और अब स्टार खिलाड़ी भी केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने की पुष्टि की है. कोएत्जी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) इंजरी की वजह से भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है . भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दूसरा टेस्ट मैच 2 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. कोएत्जी ने सेंचुरियन टेस्ट मैच में दोनों पारियों में मिलाकर 21 ओवर गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्हें एक विकेट मिला था. उन्होंने पहली पारी में 16 ओवर में 74 रन खर्च किए थे.
लुंगी एंगिडी को मिल सकता है मौका
गेराल्ड कोएत्जी के बाहर होने से तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) को दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है. एंगिडी पहले टेस्ट मैच में अस्वस्थ होने की वजह से नहीं खेल पाए थे. वह दूसरे टेस्ट में वापसी को तैयार हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कोएत्जी जांघों के बीच दिक्कत की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.