New Delhi: क्यों लगवा दी थी Samsung के मालिक ने करोड़ों के मोबाइल में आग?

New Delhi: क्यों लगवा दी थी Samsung के मालिक ने करोड़ों के मोबाइल में आग?

सैमसंग देश की सबसे ज्यादा स्मार्टफोन सेल करने वाली कंपनी है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सैमसंग के मालिक बायुंग ने अपने फोन की खराब परफॉर्मेंस से तंग आकर करोड़ों के सैमसंग मोबाइल के स्टॉक में आग लगवा दी थी.

अगर आपको इस किस्से के बारे में जानकारी नहीं है, तो आपको ये खबर पूरी पढ़नी चाहिए, क्योंकि यहां हम आपको सैमसंग से जुड़े कई रोचक किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको पता चलेगा कि सैमसंग अपने शुरुआती दौर में किराना स्टोर चलाती थी. आइए जानते हैं सैमसंग के इन्हीं रोचक किस्सों के बारे में

क्यों लगाई थी करोड़ों के मोबाइल फोन्स में आग

सैमसंग ने जब पहली बार अपना मोबाइल फोन लॉन्च किया था, तो यूजर्स की ओर से इसको लेकर अच्छा रिव्यू नहीं मिला, जिसके बाद सैमसंग के मालिक बायुंग चुल ने इनवेंटरी में पड़े लाखों मोबाइल फोन में आग लगाने का आदेश दिया और फौरन फोन को बेहतर करने के निर्देश दिए.

सैमसंग का पहला बिजनेस था किराना स्टोर

सैमसंग आज के समय में मोबाइल, टीवी और होम एप्लाइंस की जानी मानी कंपनी है, लेकिन इसकी शुरुआत को देखें तो पता चलता है कि 1938 में जब कंपनी की शुरुआत हुई थी तो इसका पहला बिजनेस किराना स्टोर था, जहां नूडल्स, आटा, शक्कर जैसे सामान बेचे जाते थे. साथ ही इस सामान का कई देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाता था. इसके बाद 1950 में कंपनी के मालिक बायुंग चुल ने इंश्योरेंस और टेक्सटाइल सेक्टर में हाथ आजमाया..

सैमसंग अब इन सेक्टर में करती है बिजनेस

सैमसंग आज के समय में केवल स्मार्टफोन बिजनेस से ही नहीं जुड़ी हुई, कंपनी अब सेमीकंडक्टर, रियल एस्टेट, होटल, हथियार, फाइटर जेट के बिजनेस में भी शामिल है. फिलहाल सैमसंग की कमान बायुंग चुल के बेटे ली कुन के हाथों में है, जो लगातार कंपनी के बिजनेस का विस्तार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *