मंदिरों का शहर अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया है। राम मंदिर की के भव्य समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई अड्डे के साथ हवाई कनेक्टिविटी को विस्तार करने वाली सुविधा का उद्घाटन करने के लिए तैयार है। इस अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की सूरत में बने अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
इस एयरपोर्ट के संबंध में भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव कुमार ने खास जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि इस महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डे अयोध्या धाम का निर्माण रिकॉर्ड 20 महीनों में किया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बीते वर्ष अप्रैल में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हस्ताक्षरित समझौता किया था। इस ज्ञापन के अनुरूप ही अयोध्या में हवाई अड्डे का निर्माण किया गया है। इस संबंध में सरकारी बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 821 एकड़ भूमि दी है। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अयोध्या के लिए हवाई कनेक्टिविटी होना बेहद अहम है। वहीं जिस तेजी के साथ इस हवाई अड्डे का निर्माण हुआ है उसे देखकर हवाई अड्डा प्राधिकरण भी संतुष्ट है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या हवाई अड्डा में कई तरह की खासियत है, जिसका निर्माण एएआई ने 20 महीने के रिकॉर्ड समय में पूरा किया है। गौरतलब है कि राम मंदिर के निर्माण से पहले ही अयोध्या में हवाई कनेक्टिविटी पूरी तरह से चालू होनी चाहिए। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संभावित संख्या को देखते हुए अयोध्या में एयरपोर्ट कनेक्टिविटी होना आवश्यक है। बेहद कम समय में अयोध्या एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी होने से लोगों में खुशी का माहौल है। एयरपोर्ट के होने से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
बता दें कि इस हवाईअड्डे के चालू होने से पर्यटक और भक्त ना सिर्फ श्री राम मंदिर में दर्शन करने पहुंच सकेंगे बल्कि आसपास के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों जैसे राम की पैड़ी, हनुमान गढ़ी, नागेश्वर नाथ मंदिर, बिड़ला मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी में सुधार होगा। अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण ये व्यवस्यों और तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि वर्तमान में हवाई अड्डे का टर्मिनल छोटा है जिसे भविष्य में जरुरत के अनुसार विस्तार दिया जाएगा।
इस संबंध में आए सरकारी बयान के अनुसार हवाई अड्डे पर 2000 मीटर लंबा रनवे बनाया गया है जिसपर ए 321 विमानों का संचालन आसानी से किया जा सकता है। एयरपोर्ट पर उपयुक्त एप्रन बनाया गया है जहां विमानों की पार्किंग की व्यवस्था है। एयरपोर्ट के फेज 2 के तहत 50,000 वर्गमीटर में नया टर्मिनल भवन बनाया जाएगा। पीक आवर्स के दौरान 4000 यात्रियों और सालाना 60 लाख यात्रियों को सर्विस देने में सक्षम होगा। वर्तमान में एयरपोर्ट को 350 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इस एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन, कार पार्किंग और संबद्ध शहर साइड बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है। बता दें कि वर्तमान में एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन कुल 6500 वर्गमीटर में बनाया गया है।
जानें टर्मिनल के बारे में
इस टर्मिनल में नौ चैक इन काउंटर बनाए गए है। तीन कन्वेयर बेल्ट, पांच एक्स बीआईएस मशीनें भी यहां लगाई गई है। टर्मिनल में दिव्यांगजनों के लिए भी सुविधाएं दी गई है। कार पार्किंग और बस पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है। बता दें एयरपोर्ट का डिजाइन अयोध्या के इतिहास और इसकी महत्ता को देखते हुए तैयार किया गया है। एयरपोर्ट का पूरा लुक श्री राम मंदिर की वास्तुकला से प्रेरित है।