New Delhi: इजराइली दूतावास के निकट विस्फोट के मामले पर विदेश मंत्रालय ने कहा, एजेंसियां कर रहीं जांच

New Delhi: इजराइली दूतावास के निकट विस्फोट के मामले पर विदेश मंत्रालय ने कहा, एजेंसियां कर रहीं जांच

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास कम तीव्रता वाले विस्फोट के कुछ दिन बाद, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार को कहा कि संबंधित एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, संबंधित एजेंसियां मामले को देख रही हैं...उन्हें जांच पूरी करने दीजिए। विस्फोट में ईरान के शामिल होने की इजराइल की आशंका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुझे निश्चित रूप से ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है, जिसमें विशेष संस्थाओं या देशों को दोषी ठहराने के बारे में बताया गया हो।

उन्होंने कहा, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा कि अन्य देश क्या कह रहे होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट मंगलवार शाम को यहां चाणक्यपुरी राजनयिक एन्क्लेव में इजराइली दूतावास के पास हुआ।

उन्होंने बताया था कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और घटनास्थल के पास इजराइली राजदूत को संबोधित एक धमकी भरा पत्र मिला है। हालांकि अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन दिल्ली पुलिस के अलावा विशेष प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *