PM Modi Ayodhya Visit: बदलेगी राम नगरी की सूरत, आज यह सौगातें देंगे प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi Ayodhya Visit: बदलेगी राम नगरी की सूरत, आज यह सौगातें देंगे प्रधानमंत्री मोदी

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पहुंचने वाले हैं, जहां अयोध्या वासियों को कई सौगातें भेट करेंगे। इसमें वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।

उद्घाटन समारोह में ऐसा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट की पास ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कई करोड़ की परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री अयोध्या धाम स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। स्टेशन फेज 1 का काम पूरा हो चुका है जिसके बाद यह देश को समर्पित होगा। ये स्टेशन बेहद खास है जिसमें इनफेंट केयर, सिक रूम, टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर, फायर एग्जिट जैसी कई सुविधाएं है। ये रेलवे स्टेशन देश के सबसे बड़े कॉनकोर्स सेटअप से युक्त है, जिससे ये यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होगा।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान दो अमृत भारत ट्रेन और छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा जौनपुर अयोध्या बाराबंकी सेक्शन के दोहरीकरण की प्रक्रिया की भी शुरुआत होनी है। इसके अलावा अयोध्या से दरभंगा के बीच में अमृत और अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक बंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। यह ट्रेन बेहद खास है क्योंकि यह देश के कोने कोने से अयोध्या को जोड़ेगी। इस ट्रेन के माध्यम से अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को प्रीमियम ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस मिल सकेगा। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे जो कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव, वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस होने वाली है।

ऐसा है अयोध्या का नया जंक्शन

नये सिरे से तैयार अयोध्या रेलवे स्टेशन में लिफ्ट, एस्केलेटर, ‘फूड प्लाजा’, बच्चों की देखभाल के लिए कमरे और पूजा सामग्री की जरूरतों के लिए दुकानों समेत कई आधुनिक सुविधाएं हैं। अब इस स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन रखा गया है। उत्तर रेलवे ने कहा कि राम मंदिर से पैदल दूरी पर स्थित स्टेशन पर तीन मंजिला इमारत और नयी सुविधाओं के निर्माण पर 241 करोड़ रुपये की लागत आई। रेलवे ने कहा नये स्टेशन भवन में यात्रियों की आवाजाही के लिए ज्यादा जगह होगी।

रेलवे ने कहा कि कि यात्रियों के आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग प्रावधान किए गए हैं और यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, ‘फूड प्लाजा’, पूजा सामग्री की जरूरतों के लिए दुकानें, ‘क्लॉकरूम’ और बच्चों की देखभाल के कमरे जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, ‘‘हमने भूतल के साथ-साथ पहली मंजिल पर भी आकर्षक ‘प्रतीक्षा कक्ष’ का निर्माण किया है। स्टेशन की इमारत सभी के लिए सुलभ होगी और इसे ‘ग्रीन स्टेशन बिल्डिंग’ के लिए आईजीबीसी (इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) प्रमाणन मिला है। 

Leave a Reply

Required fields are marked *