New Delhi: भारत को हराने वाली साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम कप्तान हुआ बाहर, विदाई टेस्ट में एल्गर करेंगे टीम की अगुआई

New Delhi: भारत को हराने वाली साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम कप्तान हुआ बाहर, विदाई टेस्ट में एल्गर करेंगे टीम की अगुआई

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को सेंचुरियन टेस्ट में पारी और 32 रन से हराने वाली साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के नियमित कप्तान टेंबा बावुमा भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बावुमा सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे जिसके बाद डीन एल्गर ने उस मुकाबले में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई थी. आईसीसी ने टेंबा बावुमा की सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की है. बावुमा की जगह डीन एल्गर दूसरे टेस्ट मैच में भी साउथ अफ्रीका की कप्तानी करेंगे. एल्गर भारत के खिलाफ अपनी फेयरवेल टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत (IND vs SA) के खिलाफ 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) की जगह जुबैर हमजा को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया है. बावुमा की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है. बावुमा भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान 20वें ओवर में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जया गया था. बावुमा साउथ अफ्रीका की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए भी क्रीज पर नहीं उतर सके. साउथ अफ्रीका ने बावुमा के बगैर भारत को पहले टेस्ट मैच में पराजित किया.

चोट से परेशान टेंबा बावुमा

टेंबा बावुमा का चोट से चोली दामन का साथ रहा है. इससे पहले वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे. बावुमा भारत के खिलाफ हाल में वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे. उन्हें लिमिटेड ओवर की सीरीज से बाहर रखा गया था. बावुमा की खराब फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं. दिग्गज क्रिकेटर्स उनकी फिटनेस को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हर्शल गिब्स ने तो उन्हें ओवरवेट खिलाड़ी करार दिया है.

डीन एल्गर ने खेली 185 रन की पारी

डीन एल्गर (Dean Elgar) ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहली पारी में 185 रन बनाए जो टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा बेस्ट स्कोर है. एल्गर टेस्ट सीरीज से पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि भारत के खिलाफ वह करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेलेंगे. उन्हें शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

Leave a Reply

Required fields are marked *