PAK vs AUS: कमिंस- स्टार्क की आग उगलती गेंदों के सामने पाकिस्तान की बैटिंग हुई तबाह, कंगारुओं का टेस्ट सीरीज पर कब्जा

PAK vs AUS: कमिंस- स्टार्क की आग उगलती गेंदों के सामने पाकिस्तान की बैटिंग हुई तबाह, कंगारुओं का टेस्ट सीरीज पर कब्जा

कप्तान पैट कमिंस और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदों के सामने पाकिस्तानी बैटर्स ने सरेंडर कर दिया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे के मौके पर खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 317 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 237 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए जबकि अगा सलमान ने 50 रन की पारी खेली.

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मोर्चे से टीम की अगुआई की. उन्होंने इस टेस्ट मैच में दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) ने पहली पारी में 318 रन बनाए थे जबकि उसकी दूसरी पारी 262 रन पर ढेर हो गई थी. पाकिस्तान ने पहली पारी में 264 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 54 रन की बढ़त मिली थी. कमिंस को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 8 के कुल स्कोर पर ओपनर अब्दुल्ला शफीक के विकेट गंवा दिए. पूर्व कप्तान बाबर आजम 41 रन बनाकर आउट हुए.

तीसरा टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान की सीरीज में सफाया करना चाहेगी वहीं शान मसूद की टीम साख की लड़ाई लड़ेगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *