नया फोन खरीदना है तो बस कुछ दिन रुक जाएं, 8 हजार से कम के इस हैंडसेट में मिलेंगे कमाल के फीचर्स

नया फोन खरीदना है तो बस कुछ दिन रुक जाएं, 8 हजार से कम के इस हैंडसेट में मिलेंगे कमाल के फीचर्स

itel ने ग्लोबल मार्केट के लिए itel A70 को इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने भारत में itel A70 स्मार्टफोन की लॉन्च को कंफर्म कर दिया है. ये कंफर्मेशन कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए दी है. चीन बेस्ड बजट स्मार्टफोन कंपनी ने नए फोन के साथ बजट कस्टमर्स को टारगेट किया है. स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रो-साइट अमेजन इंडिया पर लाइव कर दी है. इससे अपकमिंग डिवाइस की फोटो और डिजाइन भी सामने आ गई है.

itel ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग A70 स्मार्टफोन भारत में 8,000 रुपये के अंदर पहला स्मार्टफोन होगा जो 12GB तक रैम (वर्चुअल रैम के साथ) और 256GB तक स्टोरेज ऑफर करेगा. कंपनी फोन का एक लोवर वेरिएंट भी ऑफर करेगी. इसमें 128GB स्टोरेज दी जाएगी. कंपनी दोनों ही वेरिएंट्स को 4GB रैम के साथ उतारेगी. इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी होगा.

मिलेगा ये खास फीचर

खास बात ये भी होगी कि इस अपकमिंग फोन में Dynamic Bar टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. इससे यूजर्स बिना नोटिफिकेशन बार की मदद के क्विक इंफॉर्मेशन को एक्सेस कर पाएंगे. अमेजन की माइक्रोसाइट में कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये फोन चार कलर ऑप्शन में आएगा. उम्मीद है कि फोन को येलो, ग्रीन, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है.

इस फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स डिवाइस के राइट साइड में दिया गया है. साथ ही कंपनी फोन को खरीदने के 100 दिन के भीतर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी देगी. डिवाइस में AI कैपेबिलिटीज भी मिलेंगी. फोन को 3 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा. इस फोन में 6.6-इंच LCD पैनल और Unisoc T603 प्रोसेसर दिया गया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *