प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. अयोध्या में NSG, STF और ATS के कमांडो तैनात किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक अयोध्या में PAC की 14 और CRPF की 6 कंपनियां तैनात की गई हैं. वहीं तीन DIG, 17 एसपी समेत 2000 से अधिक कांस्टेबल तैनात हुए हैं. इसके अलावा अयोध्या में 3 DIG, 38 ASP, 82 डिप्टी SP, 90 इंस्पेक्टर, 325 SI, 35 महिला SI भी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे से पहले अयोध्या की सुरक्षा के दृष्टि से किलेबंदी कर दी गई है. प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल, रोड शो के मार्ग, रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के साथसाथ रामनगरी के प्रमुख मठ मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इस तरह पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद है.
रोड शो का पूरा रूट ये होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भी होना है. यह अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर एनएच 27 होते हुए धर्म पथ के रास्ते लता चौक, राम पथ तक जाएगा. प्रशासन ने सुरक्षा का जायजा ले लिया है. रोड शो वाल्मीकि एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से निकलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर यानी शनिवार को अयोध्या धाम जा रहे हैं. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंच रहे हैं.
एयरपोर्ट का भी होना है उद्घाटन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को अयोध्या के नए हवाई अड्ड को भी इनैगुरेट करेंगे. एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा जा सकता है. एयरपोर्ट की कीमत करीब 1450 करोड़ रूपये बताई जा रही है. अगले महीने 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इस अवसर पर पीएम मोदी समेत देश की और कई हस्तियां मौजूद रहेंगी.