AI Courses Online: फ्री में सीखें एआई, घर से निकलने की भी जरूरत नहीं है, बस साथ रखें लैपटॉप या मोबाइल

AI Courses Online: फ्री में सीखें एआई, घर से निकलने की भी जरूरत नहीं है, बस साथ रखें लैपटॉप या मोबाइल

AI Courses Online Free: टेक्नोलॉजी बहुत तेजी के साथ अपडेट हो रही है. लोग हर छोटे-बड़े काम के लिए विभिन्न ऐप्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भर होते जा रहे हैं. इन दिनों घर बैठे शॉर्ट टर्म कोर्स करने के कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. अगर आप एआई में दक्ष होना चाहते हैं तो फ्री में ऑनलाइन एआई कोर्स कर सकते हैं.

AI Courses Online Free: यह दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है. पढ़ाई से लेकर घर और ऑफिस तक के कामों में एआई का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. बच्चे अपना होमवर्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से पूरा कर रहे हैं. देश-विदेश के कई रेस्त्रां में रोबोट ऑर्डर ले रहे हैं और खाना सर्व कर रहे हैं. ऐसे में इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि आप किसी भी फील्ड से हों, आपके लिए मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी होना जरूरी है.

AI Short Term Courses: एआई से जुड़े कोर्स की पढ़ाई करके उसके बेसिक्स समझे जा सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ ही मशीन लर्निंग भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इन दिनों कई ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं. उन पर शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है. आप चाहें तो विंटर वेकेशन में भी एआई शॉर्ट टर्म कोर्स जॉइन कर सकते हैं. ये कोर्स कुछ घंटों और हफ्तों से लेकर 3-6 महीने तक के हैं.

Google AI For Anyone: कई लोगों को लगता है कि एआई कोर्स सिर्फ मैथ या साइंस बैकग्राउंड वालों के लिए है. लेकिन सर्च इंजन प्लेटफॉर्म गूगल ने इस बात को गलत ठहरा दिया है. गूगल एआई फॉर एनीवन कोर्स को इस तरह के डिजाइन किया गया है कि किसी को भी इसे समझने में कोई परेशानी महसूस न हो. इसके लिए पहले से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या मशीन लर्निंग की जानकारी होने जैसी कोई अनिवार्यता भी नहीं है. नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड वाले भी इसे आसानी से कर सकते हैं.

Introduction to Artificial Intelligence With Python: पाइथॉन के साथ CS50 के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इंट्रोडक्शन कोर्स के साथ मॉडर्न आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बैकबोन को समझा जा सकता है. इस कोर्स का पाठ्यक्रम बेसिक कॉन्सेप्ट और एल्गोरिदम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अलावा यह कोर्स edX पर भी उपलब्ध है. इसे पूरा करने में करीब 7 हफ्ते लगेंगे.

AI For Everyone: वक्त बहुत तेजी से बदल रहा है. पहले एआई और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्र इंजीनियर या टेक्निकल बैकग्राउंड वाले लोगों तक सीमित थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. AI for Everyone - DeepLearning.AI कोर्स हर किसी के लिए है. इसे नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड वालों के लिए बेस्ट माना जाता है. यह कोर्स मुफ्त में Coursera पर उपलब्ध है. इस ऑनलाइन फ्री कोर्स में न्यूरल नेटवर्क, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग और डेटा साइंस जैसे जनरल एआई शब्दों का अर्थ समझाया जाता है.

Learn Basics About AI (Artificial Intelligence): एआई का बेसिक कोर्स करने के बाद इस कोर्स के जरिए अपनी फाउंडेशन को स्ट्रॉन्ग किया जा सकता है. इसमें सब्जेक्ट को काफी गहराई के साथ समझाया जाता है. यह कोर्स करके आप एआई के सभी कॉन्सेप्ट को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. यह आपको इतना काबिल बना देगा कि आप भविष्य में एआई के प्रभावों की कल्पना करने में सक्षम हो जाएंगे.

Leave a Reply

Required fields are marked *